ऊंचाहार-खेत गया किसान आकाशीय बिजली की गिरने की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मामला क्षेत्र के हादीपुर मजरे पचखरा गाँव का है, गाँव निवासी अमृतलाल 50 वर्ष मंगलवार की सुबह खेत में गेंहू की फसल में खाद डाल रहा था, उसी दौरान बरसात शुरू हो गई और आसमान से बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर अमृतलाल गम्भीर रूप से झुलस गया, जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर आये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने के बाद अधेड़ को सीएचसी लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।