सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली। एक तरफ चुनाव को लेकर अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन कार्यों में तेजी दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खंड शिक्षा अधिकारी अपनी मनमानी कर रही हैं ।
मामला ऊंचाहार विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अरखा का है ।
प्राथमिक विद्यालय में शोभा शुक्ला बतौर प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं ।
बीती 13 अप्रैल को वह किसी निजी कार्य को लेकर अवकाश पर थी जिसके लिए ऑनलाइन अवकाश पोर्टल पर अवकाश की संस्तुति भी प्राप्त की थी ।बताया जा रहा है कि अवकाश की संस्तुति खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ही दी जाती है बावजूद इसके खंड शिक्षा अधिकारी 13 अप्रैल उपरोक्त को विद्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचती हैं और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करके बिना अवकाश लिए विद्यालय में अनुपस्थित होने का हवाला देकर दो दिनों में जवाब मांगती हैं।
ऐसे ऐसे में बड़ा सवाल है कि ऑनलाइन अवकाश प्राप्त करने के बाद क्या किसी निजी लाभ के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी की ?
मामले में खंड शिक्षा अधिकारी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया किंतु उनके मोबाइल नंबर पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।