सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-नगर में गठित व्यापार मंडल के विरुद्ध व्यापारियों के एक गुट ने मोर्चा खोला है और बैठक कर व्यापार मंडल का चुनाव कराने की बात कही है।
बुधवार की शाम नगर के चौराहे पर व्यापारियों के एक गुट ने बैठक की।जिसमें मौजूद व्यापारियों ने वर्तमान अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि बिना चुनाव के ही अध्यक्ष का मनोनयन किया गया है और उनके मनमर्जी कार्यकारिणी गठित की गई है।नगर के व्यापारी नाजिर हैदर ने बताया कि लगभग 17 वर्ष पूर्व नगर में बग्गा गुट के व्यापार मंडल का चुनाव हुआ था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी।जिसके बाद उनका अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन हुआ था ।स्वास्थ्य बेहतर न होने से वो अध्यक्ष पद का निर्वहन नहीं कर पाये।इसी बीच वर्तमान अध्यक्ष ने बिना उनके इस्तीफा दिये ही अपनी मर्जी से खुद को अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया और कार्यकारिणी भी गठित कर ली।और तब से वो अध्यक्ष बने हुए हैं।उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक में मौजूद व्यापारी जिलाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा से मुलाकात करके वो अपना इस्तीफा सौंपेगे और दोबारा चुनाव कराने की मांग करेंगे।
नवरात्रि महोत्सव को लेकर व्यापार मण्डल का चुनाव टला
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार। बीते दिनों व्यापारियों ने व्यापार मण्डल के चुनाव के लिए आगामी 11 अक्टूबर को होना सुनिश्चित हुआ था किन्तु नवरात्रि महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान व्यापारी जेके जायसवाल ने बताया कि इस बार व्यापार मण्डल का चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष निर्वाचन के जरिये होगा जिसके लिए मतदाता पूनरीक्षण का कार्य 14 अक्टूबर तक चलेगा जिसके बाद चुनावी कार्यक्रम की तिथि घोषित की जाएगी।सम्पूर्ण चुनाव संजय सिंह और विकास श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न होंगी।
इस मौके पर लालचंद कौशल ,जय कृष्ण जायसवाल, टिल्लू जायसवाल,मो अनवर,असलम कुरैशी, मो वसीम, अंकित त्रिपाठी,विकास श्रीवास्तव, प्रेम अग्रहरि, मदन जायसवाल,मनोज चौरसिया, नागेश सिंह, निखिल अग्रहरि आदि व्यापारी मौजूद रहे।