आस्था से सराबोर है एनटीपीसी का दशहरा मेला

Sara Samay News

सारा समय मीडिया

ऊंचाहार।एनटीपीसी ऊँचाहार में चल रहा दशहरा महोत्सव न केवल आस्था से सराबोर है बल्कि आसपास के हज़ारों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। प्रतिदिन होने वाली रामलीला में आसपास के गांवों की महिलाओं,  बच्चों तथा लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। मेले में आए झूले, खाने पीने की विविधता एवं श्री माता जी के दर्शन के लिए कतार लगी रहती है। मेले में भारी भीड़ आने से मेले की दुकानों के अलावा मेला परिसर के बाहर पटरी दुकानों पर भारी भीड़ जमा होती है जिससे आसपास के लोगों को इस मेले से रोजगार सृजन का अवसर भी मिल रहा है। एनटीपीसी की सी.आई.एस.एफ. इकाई द्वारा मेले की मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि लोग मेला देखने अवश्य आएं लेकिन शांति और सुरक्षा का ध्यान रखें।

परिसर में श्री दुर्गा मां की भव्य एवं सुंदर झांकी की सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था मेले को और भव्य बना रही है। खष्टी पूजा में परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव, सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित पर्व आयोजन समिति के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। समिति के मुख्य सचिव चंद्रजीत सिंह ने बताया कि मेले में सभी के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हो रहा है जैसे रंगोली, धार्मिक वेशभूषा एवं अन्य प्रतियोगिता शामिल हैं। महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या, गरबा तथा डांडिया नृत्य में महिलाओं के साथ-साथ बच्चों की भागीदारी मेले में चार चांद लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!