सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-यात्रियों को लेकर जा रही स्लीपर बस स्टेरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई, गनीमत रही कि घटना में यात्री बाल बाल बच गये।
मंगलवार की देर रात प्रतापगढ़ जिले के नरई चौराहे से सवारियों को लेकर एक स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी, तभी रायबरेली प्रतापगढ़ की सीमा पर ब्रम्हौली तिराहे के पास उपवन ढाबा के सामने अचानक बस की स्टेरिंग फेल हो गई।जिसके कारण बस सड़क किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई, वहीं इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया।गनीमत रही कि गड्ढा गहरा नहीं था, जिसके कारण सभी यात्री सुरक्षित बच गए।जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों ने बस से उतरकर राहत की सांस ली।