सरकारी मानकों को दरकिनार करके हाईवे निर्माण के नाम पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन 

Sara Samay News

अवैध खनन में संलिप्त हैं स्थानीय राजस्व कर्मी जिनकी वजह से लगाया जा रहा सरकारी राजस्व को चूना 

महादेव कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा मानकों को दरकिनार करके लगातार करवाया जा रहा खनन 

खुलेआम धरती का सीना किया जा रहा छलनी मूकदर्शक बने अधिकारी

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार रायबरेली । हाईवे निर्माण के नाम पर बिना परमीशन और मानकों को तार तार करके धड़ल्ले से धरती का सीना छलनी किया जा रहा है । खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि बेशकीमती उपजाऊ जमीनों पर बेझिझक खनन कार्य कर रहे हैं ।।  ताजा मामला ऊंचाहार के शहजादपुर तथा सरायभान ग्राम पंचायतों का है ,बताया जा रहा है कि महादेव कंट्रक्शन के नाम की संस्था द्वारा बेझिझक तरीके से अवैध खनन करके वाहनों मिट्टी की ओवरलोडिंग करवाकर वाहनों की ओवर स्पीड से रातोंदिन मिट्टी  खनन और ढुलाई का कार्य करवाया जा रहा है ।

 …..और जब खनन अधिकारी ने अवैध खनन पकड़ा और नही की कोई कठोर कार्यवाही

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार।पिछले दिनों महादेव कंट्रक्शन द्वारा सहजादपुर गांव के किनारे इसी प्रकार से अवैध खनन किया जा रहा था जिसपर ग्रामीणों की शिकायत पर जिला खनन अधिकारी की टीम ने जांच कर अवैध खनन पकड़ा तथा कार्यदाई संस्था पर कार्यवाही करने की बात कही लेकिन अभी तक मामले में कार्यवाही नही हुई जिससे मनबढ़ खनन माफिया ने अपना दायरा बढ़ाया और सहजादपुर के साथ साथ अब सरायभान को भी अपना निशाना बनाया और अब यहां भी धड़ल्ले से मानकों को दरकिनार करके से खनन को अंजाम दिया जा रहा है ।

अवैध खनन की जांच करवाकर की जायेगी कठोर कार्यवाही – खनन अधिकारी

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार ।मामले में जिला खनन अधिकारी उमाकांत का कहना है कि पिछले दिनों साहज़दपुर में चल रहे खनन पर मेरे द्वारा जाँच कि गई थी जिसपर कार्यदाई संस्था को मेरे द्वारा नोटिस जारी करके जवाब माँगा गया है। सराय भान में अवैध खनन की जाँच करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *