ऊंचाहार-नगर से जुड़े ढाबे पर तहसीलदार का पेशकार बताकर दबंगों ने ढाबे के मैनेजर की पिटाई कर दी, ढाबे पर मौजूद लोगों के बीचबचाव के बाद मामला शांत हुआ।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।पुलिस मामले में दोंनो पक्षों के बीच सुलह की बात कह रही है।
गदागंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर माधव निवासी शैलेंद्र कुमार नगर से जुड़े एक ढाबे पर मैनेजर है।उसका कहना है कि बुधवार की दोपहर तीन लोग ढाबे पर खाना खाने आये, जिसमें एक युवक ने खुद को तहसीलदार ऊंचाहार का पेशकार बताते हुए कहा कि अपने मालिक को बुलाओ।जिस पर मैनेजर ने बुलाने की बात कही, इतने में आरोप है कि दो लोगों ने गालीगलौज करनी शुरू कर दी और विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया।ढाबे पर मौजूद लोगों के बीचबचाव के बाद मामला शांत हुआ।पीड़ित मैनेजर ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में दो युवकों ने मैनेजर से मारपीट की थी, दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है।