बैंक के पूर्व प्रबंधक नवल चंद्र त्रिपाठी के भाई होंगे इलाहाबाद से भाजपा उम्मीदवार
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार , रायबरेली । जिला सहकारी बैंक ऊंचाहार में प्रबंधक रहे नवल चंद त्रिपाठी के अनुज नीरज त्रिपाठी इलाहाबाद से भाजपा उम्मीदवार होंगे । बैंक मैनेजर के चचेरे भाई इस समय उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता है ।
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी छात्र जीवन से विद्यार्थी परिषद और भाजपा संगठन में सक्रिय रहे है । इस बार भाजपा ने उनपर इलाहाबाद से दांव लगाया है । उनका मुकाबला विपक्ष के साझा उम्मीदवार पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह से संभावित है । हालांकि अभी तक विपक्ष ने औपचारिक रूप से अपने उम्मीदवार को घोषित नहीं किया है।बधाई देने वालो में डां अमर नाथ त्रिपाठी, शिव करन त्रिपाठी , देवेन्द्र सिंह अरूण सिंह, मान सिंह, राहुल सिंह शिव हर्ष यादव, सर्वेश सिंह चौहान,विन्देश्वरी तिवारी, क्रष्णचंद जयसवाल, आदि रहे ।