सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-तकरीबन चार महीने पूर्व डम्फर की टक्कर से घायल महिला की मायके में मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
क्षेत्र के पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी अमलेश कुमार की पत्नी अर्चना देवी 27 वर्ष को गाँव के पास निर्माणाधीन बाईपास के निकट डम्फर ने टक्कर मार दी थी, घायल महिला को सीएचसी लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया था।जिसके बाद परिजनों ने उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।कुछ दिन पहले मायके जसौली के परिजन उसे मायके लेकर आये।मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।