बछरावां रायबरेली। स्थानीय नगर क्षेत्र के संजय नगर में स्थित एक्सेस कंप्यूटर सेंटर के छात्रों ने ‘ओ लेवल’ की परीक्षा में जबरदस्त सफलता हासिल की है। आपको बताते चले कि ‘ओ लेवल’ जनवरी 2024 की परीक्षा का परिणाम निलेट द्वारा घोषित किया गया, जिसमें एक्सेस कंप्यूटर के 42 मेधावियों ने ‘ओ लेवल’ कोर्स को पूर्ण रूप से कंप्लीट किया तथा 118 स्टूडेंट्स ने सेमेस्टर परीक्षा को संस्थान से कंप्लीट किया है। छात्रों की सफलता पर संस्थान के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही साथ अपने टीचर्स को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान से विशाल शर्मा, अभिषेक कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदित्य कुमार, अंजली सिंह, अनूप कुमार, शैलेंद्र कुमार, अनुपम द्विवेदी, अविनाश मिश्रा, कुमारी शिवानी, कोमलिका, नेहा बाजपेई, दर्शिका सोनी, दिव्यांशुल शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, अभिषेक चौधरी, उपेंद्र कुमार, आफरीन, जाहिदा बानो, अनूप शर्मा, पूजा साहू,निधि पटेल, निखिल वर्मा, प्रतिभा, प्रतिभा वर्मा, रवि वर्धन सिंह, सुभाष चंद्र, शिखा, सौरभ कुमार वर्मा, अर्पित पटेल, दिवाकर, महजावी, रोली यादव, अमन, अदिति पटेल, दीपांजलि चौधरी, दिव्यांशी पटेल, अंकिता चौरसिया, विमल, स्वाति, प्राची वर्मा, उद्देश्य पटेल ने पूर्ण रूप से कंप्लीट किया है, अब यह सभी मेधावी सरकारी नौकरी में समीक्षा अधिकारी, सहायक लेखाकार, एएसआई, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेक्नीशियन आदि सरकारी पद के लिए योग्य हो गए हैं, अब इसके बाद यह सभी छात्र एआई मशीन लर्निंग डाटा साइंस वेब डेवलपर आदि की डिजिटल शिक्षा ग्रहण करके किसी भी आईटी कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यह सभी छात्र अपना स्व रोजगार करके एक अच्छे उद्यमी भी बन सकते हैं। इस अवसर पर सुधा मैम, प्रवीण सिंह, शिवेंद्र सर, पूर्णेन्द्र सिंह, विपिन सर आदि लोगो ने सभी छात्रों को बधाई दी है।
Related Posts
निकाय कार्यालय में सभासद व उनके प्रतिनिधियों का तांडव
- sarasamay
- April 10, 2024
- 0
ऋषियों, मुनियों, तपस्वियों की धरती रही है डलमऊ-मनोज पाण्डेय
- sarasamay
- April 16, 2024
- 0
घर से दवा लेने जा रहा बाइक सवार चार पहिया वाहन की टक्कर से घायल
- sarasamay
- March 20, 2024
- 0