सलोन रायबरेली।साइबर अपराधियों ने अब तक क्षेत्र के एक दर्जन लोगों का मोबाइल हैक कर लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं।वही एक बार फिर बुधवार को सलोन में साइबर अपराधियों ने एक व्यवसाई का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उसकी न्यूड फोटो बनाकर उसके सभी रिश्तेदारों को गलत मैसेज भेज दी। इसे रोकने के लिए पाकिस्तानी नंबर से पैसे की मांग की जा रही है।पीड़ित युवक ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।सलोन कस्बे के गोरही मोहल्ले के रहने वाले शुभम सोनी पुत्र प्रदीप सोनी के मोबाइल पर सुबह एक पाकिस्तानी नम्बर से मैसेज आया कि उसने पांच हजार का लोन लिया है।लोन नही चुकाने पर धमकी दी गई।इसके बाद पाकिस्तानी हैकर फोन पर युवक को धमकाकर उसका मोबाइल हैक कर लिया।युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि
साइबर अपराधियों ने मोबाइल का डाटा हैक कर लिया।मीडिया गैलरी से फ़ोटो निकाल कर फोटो को दूसरी फोटो से जोड़कर न्यूड बना दिया।इसके बाद पर्सनल व्हाट्सअप पर भेजकर रुपये मांगने लगे।मना करने पर रिश्तेदारों और परिचितों को हैकर ने अश्लील फोटो भेजनी शुरू कर दी थी।कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कस्बे के युवक द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।साइबर क्राइम में उसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है।स्थानीय स्तर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।