ऊंचाहार-घर से दवा लेने जा रहा बाइक सवार चार पहिया वाहन की टक्कर से घायल हो गया, जिसे पुलिस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पूरे तुराबी मजरे मोखरा गाँव निवासी सचिन कुमार 19 वर्ष बुधवार की दोपहर बाइक से ऊंचाहार दवा लेने आ रहा था, तभी अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था, जिसका उपचार किया जा रहा है।