ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ शादी करने झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पड़ोसी गांव के युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गाँव निवासी युवती का कहना है कि पड़ोसी गाँव के एक युवक से कुछ समय पहले उसका प्रेम सम्बंध हो गया,जिसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसे बुलाकर दुष्कर्म किया, जब वो 6 माह की गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया, शुक्रवार को युवती की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर योगेश कुमार उर्फ किशन निवासी मीरा सवैया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।