ऊंचाहार रायबरेली। जहां एक तरफ योगी सरकार अवैध अतिक्रमण हटाकर सरकारी जमीनों को सुरक्षित करवा रही है तो वहीं दूसरी तरफ लेखपाल की संदिग्ध भूमिका के चलते तालाब की सुरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण का कार्य जारी है।
मामले में ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारी से शिकायत भी की गई लेकिन मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी।
मामला तहसील क्षेत्र के अरखा ग्राम पंचायत के पूरे अभिमान गांव का है ।आरोप है कि गांव निवासी छोटेलाल मौर्य द्वारा तालाब की सुरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।
ग्रामीण नवीन कुमार ,अंकुश मौर्य सहित लगभग आधा दर्जन लोगों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल की मामले में संलिप्तता के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण,ग्रामीण अक्रोशित
