ऊंचाहार-साइकिल से जा रहे युवक को साइड मांगने पर दबंगों ने युवक समेत उसके परिवार के आठ लोगों को लाठी डंडे व सरिया से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज गाँव का है, गाँव निवासी सतीश कुमार का कहना है कि बुधवार की शाम वो गाँव में ही साइकिल से घर जा रहा था, तभी गाँव के गैर समुदाय के पैदल जा रहे चार लोगों से उसने साइड हटने को कहा तो आरोप है कि उन लोगों ने गालीगलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद सतीश ने घर पहुंचकर जब परिजनों को मामले की जानकारी दी तो परिजनों ने मारपीट करने में लोगों से इस बाबत पूछा तो आरोप है कि तकरीबन एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर सतीश के परिवार पर हमला कर दिया, और आठ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया, घटना में सतीश कुमार 23 वर्ष, भाई आशीष कुमार 20 वर्ष,मां राधा देवी 45 वर्ष, बहन शिवांशी 16 वर्ष, व इसके अलावा परिवार के उमेश कुमार 35 वर्ष, अमरजीत 20 वर्ष, सुखदेई 50 वर्ष, अनीता 40 वर्ष घायल हो गये,परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।