एनटीपीसी के स्थापना दिवस की संध्या पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन आज
ऊंचाहार रायबरेली । वैसे तो प्रत्येक वर्ष एनटीपीसी के स्थापना दिवस पर एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं लेकिन इस स्थापना दिवस पर देश के जाने माने दिग्गज कवियों का ऊंचाहार की धरा पर आगमन हो रहा है।
यानी यह शाम ऊंचाहार के लिए बेहद खास होने वाली है।
जिसमें प्रसिद्ध कवियों के मुखार बिंदुओं से कव्यधार बहेगी जिसका लुफ्त स्थानीय लोगो सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्ति उठाएंगे ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनदीप सिंह छाबड़ा परियोजना प्रमुख , प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुणा छाबड़ा होंगे।
जबकि आमंत्रित कवियों में पद्मभूषण हरिओम पवार – ओज व वीर रस ,प्रताप फौजदार – हास्य व्यंग लाफ्टर चैलेंज,अरुण जैमिनी – हास्य व्यंग, सुदीप भोला – हास्य व्यंग व गीतकार, तथा शशि श्रेया – श्रंगार रस की कवित्री कार्यक्रम में शामिल होगी।