ऊंचाहार- कस्बे के रामलीला मैदान में विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश स्तरीय पहलवानों ने दांव आजमाएं, विजेता पहलवानों को कमेटी में मौजूद लोगों द्वारा नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
बुधवार को कस्बे के रामलीला मैदान में दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली, गोरखपुर,गोरखपुर, कानपुर, उन्नाव, गाजियाबाद, अयोध्या,फतेहपुर, लखनऊ समेत विभिन्न स्थानों के पहलवानों ने दांव आजमाए,वहीं अयोध्या से आये हरिओम दास व दिल्ली के विनोद पहलवान के बीच हुई कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही, जब अयोध्या के पहलवान हरिओम दास ने सेकण्डों में दिल्ली के पहलवान विनोद को तीन पटखनी दी, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर विजेता पहलवानों का उत्साह वर्धन किया,वहीं कमेटी में मौजूद लोगों ने विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर पुरूस्कृत किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चन्द्र जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि बी एन मौर्य, रमेश मौर्य, सभासद राज गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।