ऊंचाहार-साइकिल से घर जा रहे युवक से बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गये, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बहेरवा गाँव निवासी अंकित वर्मा का कहना है कि वो बुधवार की शाम ऊंचाहार से साईकिल से मोबाइल फोन पर बात करते हुए घर जा रहा था, तभी एनटीपीसी गेट नम्बर 2 के पास बाइक सवार दो युवक आये और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर सलोन की तरफ भाग निकले।