ऊंचाहार-ज्वेलरी शॉप संचालक की बाइक लेकर गया अंजान युवक फरार हो गया,पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र के बीकरगढ़ तिराहा निवासी वीरेंद्र कुमार सोनी घर के पास ही ज्वेलरी शॉप की दुकान चलाता है, उसका कहना है कि मंगलवार को उसकी दुकान के बगल में मोबाइल की दुकान है, जहां एक युवक रिचार्ज कराने आया था और उसी दुकान पर कुछ देर बैठा था ,जिसके बाद मनीरामपुर पुल तक जाने के लिए बाइक मांगकर ले गया और वापस लौटकर नहीं आया।
बुधवार को पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।