रायबरेली । उत्तर प्रदेश की कृषि एवं औद्यानिकि में प्लाज्मा वाटर द्वारा बीज उपचार हेतु पायलट संयंत्र स्थापना एवं यूपी डास्प एफपीओ दीनशाह गौरा एफपीसी लिमिटेड द्वारा हल्दी (चिप्स) श्री अन्न उत्पाद और प्राकृतिक रूप से उत्पादित शहद का अनावरण कार्यक्रम दीनशाह गौरा में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईएएस मनोज सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ0 जयप्रकाश तकनीकी समन्यवक यूपी डास्क, भानु प्रताप सिंह निदेशक इंटिको टेक्निकल सर्विसेज प्रा0लि0,अमिता सिंह अध्यक्ष एफपीसी लि0 दीनशाह गौरा ,हेमंत कुमार सीइओ एफपीसी दीनशाह गौरा रहे ।
इसके साथ ही अन्य विभागीय लोग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए उसके जनहितकारी लाभ के बारे में बताया गया।