सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-स्कॉर्पियो सवार युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट किये जाने व स्कोर्पियो में तोड़ फोड़ किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बकिया का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी शुभम कुमार पंचशील डिग्री कालेज के पास दोस्तों के एक बर्थ डे पार्टी में शामिल होने गया था, तभी वहां कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई आरोप है कि उसी दौरान इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी राना सिंह, युवराज सिंह व विकास उर्फ डब्बू ने गालीगलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी और उसकी स्कोर्पियो में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शुभम की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।