सलोन,रायबरेली।दुर्गापूजा, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना परिसर में प्रबुद्धजनों, धर्मगुरुओं एवं गणमान्य-संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई।शांति कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी आशुतोष राय ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में बिना अनुमति के कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है।उन्होंने कहा कि यदि कोई भी आराजक तत्व सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करता है,तो इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित पुलिस थाना को दे।क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि आने वाले पर्व पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और सभी लोग पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएंगे।सीओ ने कहा कि डीजे की आवाज अस्सी डिसेबल से ज्यादा पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।वही दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि रात के समय होने वाली बिजली कटौती को रोका जाये ताकि रात के समय होने वाली आरती में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके आलावा दुर्गा पंडालों, जहां पर सजाया जा रहा है,वहां पर रात के समय पुलिस की व्यवस्था की जाये।दोनो अधिकारियों ने क्षेत्र को बेहतर व्यवस्था देने का आश्वाशन दिया है।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल,नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रशेखर रस्तोगी,पूर्व चेयरमैन चौधरी असफाक,मुरारी साहू,विपिन कौशल,तनवीर,मोनू सिंह,असरफ मेवाती आदि लोग मौजूद रहे।
Related Posts
कोतवाली उपनिरीक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई
- sarasamay
- February 1, 2024
- 0
पांच सौ रुपए से नीचे नहीं मिलेगा गांजा – कस्बे का गांजा माफिया
- sarasamay
- December 10, 2023
- 0