सिटिजन पब्लिक इंटर कालेज में तैनात अध्यापक  ने कक्षा ग्यारह के छात्र को बेरहमी से पीटा

Sara Samay News

छात्र के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शिक्षक को भेजा जेल

सारा समय मीडिया

रायबरेली। सलोन कस्बे के सिटिजन पब्लिक इंटर कॉलेज सलोन में तैनात अध्यापक  ने कक्षा ग्यारह के छात्र को बेरहमी से पीट दिया।जिससे उसके शरीर पर जगह जगह गम्भीर चोटे के निशान बन गए ।छात्र के भाई की तहरीर पर अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी अध्यापक को जेल भेजा। चंदावाहीपुर थाना नसीराबाद  निवासी लवकुश पुत्र भोला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 सितम्बर समय 9.30 बजे की हैं टीचर ओम प्रकाश शुक्ला द्वारा प्रार्थी के भाई करन को किताब न लेकर आने की वजह से बहुत ही मारा पीटा जिससे प्रार्थी के भाई को गम्भीर चोटे आयी हैं जब इस कि शिकायत प्रार्थी के भाई ने प्रिंसिपल से किया तो विपक्षी ने कहा कि अशब्दो का प्रयोग करते हुए हम तुम्हारा भविष्य खराब कर देंगे वहाँ से भागते हुए धमकी दी कि अगर कही शिकायत करोगें तो हम तुम्हे जान से मरवा दूंगा।परिजनों का आरोप है कि अध्यापक की पिटाई से छात्र को गम्भीर चोटे आयी हैं ।जिसके बाद छात्र को भाई लेकर कोतवाली पहुँचे।वही कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली हैं मुकदमा दर्ज करके आरोपी अध्यापक ओम प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!