ऊंचाहार-खेत की सिंचाई करने गये युवक की सांप काटने से हालत बिगड़ गई, जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
नगर के अलीगंज मोहल्ला निवासी सुजीत कुमार 35 वर्ष शनिवार की दोपहर खेतों की सिंचाई कर रहा था, उसी दौरान सांप काटने से उसकी हालत बिगड़ गई, जानकारी होने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया युवक को सांप ने काटा है, जिसका उपचार किया जा रहा है।