ऊंचाहार। सारा समय की खबर का बड़ा असर हुआ है ।सरकारी मेडिकल वैन से निजी कृषि कार्य कर रहा चालक फिलहाल निलंबित कर दिया गया है ।
गौरतलब है कि शनिवार को सारा समय मीडिया ने क्षेत्र के कोटिया चित्रा में सरकारी मेडिकल वैन से अनाज ढोने का वीडियो चलाया था जिसे विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए चालक विजय कुमार निवासी पूरे छेदी मजरे कोटिया चित्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।