रायबरेली । लोकप्रिय सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा भेजे हुए कंबल विधानसभा ऊंचाहार के डलमऊ ब्लॉक के बरारा,कुरौली दमा,विजलामऊ,भरसना के सैकड़ो जरुरतमंदो का वितरण कुटिया चौराहे स्कूल में एवं गौरा ब्लाक के न्याय पंचायत बिन्नावा एवं थुलरई के सैकड़ो जरुरतमंदो का वितरण विन्नावा में प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी जी हमेशा सबके सुख दुख में खड़ी रहती हैं,रायबरेली जनपद का अभूतपूर्व विकास गांधी परिवार ने किया है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है,मैं हमेशा आप सबके सुख दुख में खड़ा रहूँगा।जिला महासचिव एवं विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार जरूरतमंदों के लिए हमेशा तत्पर रहता है सोनिया जी हर वर्ष ठंडक के मौसम पर बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के लिए कंबल भेजते हैं,जिसका वितरण बूथ अध्यक्ष द्वारा किया जाता है।इसके पूर्व प्रदेश सचिव अतुल सिंह का लखनऊ प्रभारी बनाए जाने पर डलमऊ ब्लॉक अध्यक्ष एवं गौरा ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन पाठक,ब्लाक अध्यक्ष विनोद सिंह,गौरा ब्लाक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह,गजेंद्र सिंह,नन्हे सिंह,युवा नेता वीरेंद्र साहू,मोहम्मद अकबर,मेराजुल हसन,जिला सचिव अनिरुद्ध दीक्षित,गणेश बक्श सिंह,राघवेंद्र सिंह,शैलेंद्र त्यागी,प्रदीप अग्निहोत्री,कालीशंकर अवस्थी,जसवंत सिंह,मनोज मौर्य,शीतल बक्श सिंह,रामलोचन वर्मा,यदुनाथ यादव,रमेश कुमार, वरिष्ठ नेता अजय सिंह,सुरेश चन्द्र, दीनू सिंह,राहुल सिंह,विजय बहादुर, मोहम्मद सईद,रहिमुद्दीन,अनुराग गुप्ता,रवि सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Related Posts
सर्वोदय डिग्री कालेज में हुआ रोजगार मेले का आयोजन
- sarasamay
- October 11, 2023
- 0
अपने निजी लाभ के लालच के चक्कर में उदासीन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार
- sarasamay
- December 20, 2023
- 0