ऊंचाहार-तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में जगतपुर चौराहे से लापता हुई बुजुर्ग महिला का शव शारदा सहायक नहर में मिला है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गुरुवार की दोपहर गंगेहरा ग़ुलालगंज गाँव के पास शारदा सहायक नहर में एक शव झाड़ियों के बीच फंसा हुआ दिखाई दिया,स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, कुछ देर बाद ही जगतपुर थाना क्षेत्र के साईपुर गाँव निवासी मंजीत चौरसिया ने शव की शिनाख्त अपनी मां रत्ना देवी 65 वर्ष के रूप में की है।मंजीत ने बताया कि रविवार की दोपहर उनकी माँ जगतपुर चौराहे से अचानक लापता हो गई थी और खोजबीन के बाद भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई, जिसकी गुमशुदगी भी जगतपुर थाने में दर्ज कराई गई है।वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।