सारा समय मीडिया
सलोन।जगत जननी माँ जगदम्बा का जयकारा चारो ओर गूंज रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को सलोन कस्बे में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल मां के दरबार के सामने श्री श्याम मार्केट द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद पूड़ी और सब्जी छोला चावल ग्रहण किया।भण्डारे में भारी संख्या में महिला एवं पुरुषो के साथ बच्चे भी उपस्थित रहे।विशाल सिंह ने बताया कि इस विशाल भण्डारे का कार्यक्रम श्री श्याम मार्केट के सहयोग से हो रहा है।शुक्रवार को सुबह दस बजे से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता है।भंडारे में दूरदराज के लोगो ने प्रसाद चखा।इस मौके पर आकाश सिंह, विशाल सिह, अरविंद साहू,आदि लोग मौजूद रहे।