नोटिस पर नोटिस लेकिन शिक्षा माफिया ने नही बंद किया अवैध विद्यालय
ऊंचाहार के सबीसपुर गांव के निकट संचालित है एसडी पब्लिक स्कूल
सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । शिक्षा विभाग की तहसील स्तरीय टीम और एसडीएम ऊंचाहार की नोटिसो और निर्देशों की अवहेलना करते हुए शिक्षा माफिया खुलेआम अपना निजी विद्यालय संचालित कर रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उसपर कोई भी कार्यवाही नही कर पा रहे हैं ।
अवैध शिक्षण संस्थान पर कार्यवाही न होने से प्रशासनिक अधिकारियों और जिम्मेदारों की कार्यशैली भी कटघरे में है।
गौरतलब है कि ऊंचाहार विकास खंड के सबीसपुर में एसडी पब्लिक स्कूल लंबे समय से बिना मान्यता के संचालित हो रहा है।
क्षेत्र के अवैध विद्यालयों को लेकर सारा समय मीडिया द्वारा छेड़ी गई मुहिम पर शिक्षा विभाग की तहसील स्तरीय टीम ने क्षेत्र के दर्जनों अवैध विद्यालयों को नोटिस देकर ये हिदायत दी कि अब बिना मान्यता के कोई भी विद्यालय संचालित नही होंगे और यदि विद्यालय संचालित हुए तो प्रतिदिन की दर से विद्यालय संचालक से 10 हजार रुपयों का अर्थदंड वसूल किया जाएगा।
राजस्व वसूली और कार्यवाही की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी ऊंचाहार की थी जिसको लेकर विभाग ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखा गया था ।इसके बाद भी शिक्षा माफियाओं के जूं तक नहीं रेंगी ।
चिन्हित विद्यालय आज भी खुलेआम धड़ल्ले से चल रहे हैं और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है ।