सारा समय न्यूज नेटवर्क
नसीराबाद रायबरेली।थाना क्षेत्र में पिछले दो दिन पूर्व शिक्षा के मंदिर में हुई चोरियां का खुलासा करने के बजाय पुलिस चोरी का पीड़ित से ही सबूत मांग रही दूसरी तरफ मीडिया से जांच का हवाला देते हुए मामले को टालने में जुटी पुलिस तीन दिन से लकीर पीट रही जज बन बैठे नसीराबाद थानेदार बिगर रिपोर्ट दर्ज किए हंस चले कछुआ की चाल आखिर कैसी कर रहे जांच कि घटना के 60 घंटा बाद भी आरोपी पकड़ से दूर और सबसे बड़ी बात पीड़ित की तहरीर पर आखिर क्यों दर्ज नहीं हो रही रिपोर्ट बीते दिनांक 18/2/024 को नसीराबाद थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरखुरदरपुर और जे एन पब्लिक स्कूल नसीराबाद में दो लाख नगदी समेत करीब तीन लाख का माल पार किया है चोरों ने कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित से चोरी का सबूत मांग रहे जिससे विद्यालय संगठनो ने आक्रोश जाहिर करते हुए नसीराबाद पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी तो विद्यालय संगठन जिला पर जाने को मजबूर होगा वहीं क्षेत्रीय
लोगों को कहना है कि तत्कालीन नसीराबाद थाना अध्यक्ष रहे राम लखन पटेल के कार्यकाल में पीड़िताओ के तहरीर पर पहले रिपोर्ट दर्ज होती थी अब तो न्याय पाने के लिए पीड़ित भटक रहे हैं