सारा समय न्यूज नेटवर्क
*रायबरेली* । बेसिक शिक्षा विभाग में वर्षों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए जनपद के 65 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह व मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में सिविल लाइन्स स्थित होटल सूर्या में किया गया ।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने की । समारोह के मुख्य अतिथि डॉ•मनोज कुमार पांडेय , विधायक ऊँचाहार रहे । समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता अरुण त्रिपाठी , राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ल उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि विधायक ऊँचाहार डॉ•मनोज कुमार पांडेय ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नही हो सकते वो आजीवन राष्ट्र निर्माण का कार्य करते है इसीलिए हम उन्हें राष्ट्रनिर्माता कहते है । उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बच्चों के चौमुखी विकास करने में लगे रहते है । विद्यालय में सेवा के दौरान शिक्षक बच्चों तक ही सीमित रहते है, लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद समाज के लोगों को जागरूक और सभी को मार्गदर्शन प्रदान करने की जिम्मेवारी बढ़ जाती है ।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे दान बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक भले ही सेवा से सेवानिवृत्त हो जाएं लेकिन शिक्षक सदैव समाज को मार्गदर्शन देता रहता है ।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे जो भी सेवानिवृत्त शिक्षक साथी है हम इन सभी से सदैव मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेंगे और ये सभी हमें सदैव प्रेरित करने का कार्य करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त होना एक सेवा का अंग है एक राष्ट्र निर्माता के रूप में शिक्षक जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगा रहता है ।
जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने भी शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके उज्ज्वल कार्यकाल की बधाई दी ।
विशिष्ट अतिथि अरुण त्रिपाठी ने भी शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला और लक्ष्मीकांत शुक्ला ने भी सेवानिवृत्त शिक्षको को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों आने वाले जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ• चन्द्रमणि बाजपेई जनपदीय संयुक्त मंत्री द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे , हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी , सरेनी अध्यक्ष राकेश द्विवेदी , जगतपुर अध्यक्ष डॉ•संजय सिंह , डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा , सलोन अध्यक्ष राजेश पांडे , महराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी , ऊँचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह , बछरावां अध्यक्ष अमन शुक्ल , शिवगढ़ अध्यक्ष गयेन्दू सिंह , रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला , छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडे , अमावां अध्यक्ष शशि प्रकाश , लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव , राही अध्यक्ष गजेंद्र सिंह , खीरों अध्यक्ष नीरज हंस ,संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेंद्र यादव , मंत्री सुधीर सिंह , जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह , डॉ•बृजकिशोर , जटा शंकर बाजपेई , उमेश त्रिवेदी , मनीष पांडे , दुष्यंत सिंह , गंगाचरण भारती , विभिन्न विकास क्षेत्रो के मंत्रीगण सुधीर द्विवेदी , नीलेश कुमार , अखिलेश , कीर्ति मनोहर शुक्ल , राकेश जायसवाल , राजेन्द्र सिंह , दिलीप गुप्त , अरविंद मिश्र ,धर्मेंद्र सिंह , आशुतोष पांडेय , रामनारायण , मुन्नालाल, रमेश सिंह , आलोक मिश्र , मो•सगीर , हरिश्चंद्र , अमर यादव , अनुपम शुक्ला , महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता त्रिपाठी , अंजना चंद्रा , पारुल दीक्षित , मंजू सिंह , अशोक पाल , अखिलेश तिवारी , धीरेंद्र प्रताप सिंह , दीपक मौर्य , मनीष दीक्षित , स्वदेश रमण त्रिपाठी समेत हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।