ऊंचाहार-दुकान के सामने ई रिक्शा खड़ा करके सवारी उतारने पर दुकान ने विकलांग ई रिक्शा चालक की पिटाई कर दी, पुलिस ने मामले में पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
पलऊ का पुरवा गाँव निवासी शिवशंकर यादव विकलांग है, जो ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है, उसका कहना है कि मंगलवार की सुबह वो नगर के बस स्टॉप पर परचून की दुकान के सामने सवारी उतार रहा था, आरोप है कि दुकानदार ने गालीगलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि ई रिक्शा चालक की तहरीर पर राकेश अग्रहरि के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही।