ऊंचाहार-बाइक से विद्यालय जा रहे लिपिक व शिक्षक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई, स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर कस्बा निवासी शिशिर श्रीवास्तव 50 वर्ष तथा प्रतापगढ़ जनपद के सोनामऊ स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पीजी कॉलेज में शिक्षक थे जबकि माधवपुर सुल्तान निवासी सजंय पांडेय 42 वर्ष उसी विद्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत है, दोनो लोग वर्तमान में जिला मुख्यालय पर मकान बनाकर परिवार संग निवास करते हैं, प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह दोनो लोग बाइक से विद्यालय जा रहे थे, तभी लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा प्लाई फैक्ट्री के निकट प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही अर्टिगा कार ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, घटना में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां शिक्षक शिशिर श्रीवास्तव की इलाज के दौरान मौत हो गई, स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।