मोहित दिवेदी
डलमऊ संवाददाता, गरीब असहाय निर्धन एवं जरूरतमंदों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए कीमत की एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुहैया कराई गई है परंतु देख-रेख अभाव के चलते, लाखों रुपए कीमत की एंबुलेंस खड़े-खड़े कबाड़ में तब्दील हो गई है। स्थिति यह है कि मौजूदा समय में संचालित एम्बुलेंस की देखरेख नहीं हो पा रही है शासन की तरफ से एंबुलेंसो की मरम्मत एवं देखरेख सर्विस के लिए भेजा जा रहा बजट खाओ कमाऊ नीत में चल रहा है, क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कबाड़ हुई एम्बुलेंसों के टायर गायब है इतना ही नहीं कई एम्बुलेंसों के चारों पाहिए भी खुल गए हैं, कबाड़ खाली एंबुलेंस के पहिए वर्तमान समय में चल रहे एम्बुलेंसों में लगे हुए हैं, ऐसा प्रतीत होता है की शान द्वारा एंबुलेंस की मरम्मत के लिए भेजा जा रहा बजट डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंच रहा है। डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए कीमत की चार एंबुलेंस खड़े-खड़े कबाड़ हो गई है जिसमें से दो एंबुलेंस डायल 102 की है। वहीं अन्य दो एंबुलेंस डायल 108 की है, इन सभी एम्बुलेंसों में से कीमती सामान गायब है तथा किसी के पहिए सलामत नहीं है। संबंध में सीएचसी प्रभारी नवीन कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुंनासिफ नहीं समझा।