लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे डॉ0अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की शिकायत उच्चाधिकारियों से
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । सपा सरकार में मनमाने ढंग से कार्य करने और अपना रुतबा जमाए रखने वाले अधिकारी कर्मचारी अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं जो राजनैतिक रसूख के चलते लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं ।राजनैतिक पकड़ के चलते शायद उच्च शिक्षा विभाग भी इनपर कार्यवाही करने से कतरा रहा है।
नगर स्थित डॉक्टर अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य की कुर्सी पर आसीन डॉ0 राजेश यादव की अगर बात करें तो इनके बारे में जानकार बताते हैं कि उक्त महाविद्यालय में इनकी तैनाती लगभग 23 वर्षों पूर्व हुई थी लेकिन सपा सरकार में ऊंची पहुंच के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने भी इनके स्थानांतरण का जोखिम अपने सिर नही लिया नतीजन आज भी ये अपने मनमाने रवैए के कारण चर्चित हैं।
मामले की शिकायत उच्च शिक्षा निदेशक व मुख्यमंत्री ,सहित उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
मामले में कार्यवाही न होने से मनबढ़ हुए कर्मचारी अधिकारी अपने मनमाने रवैए से बाज नहीं आ रहे हैं ।
यही नहीं महाविद्यालय के जिम्मेदारों पर लगे और भी तमाम तरह के गंभीर आरोपों का चिट्ठा शासन तक भेजा जा चुका है लेकिन मामला ,कार्यवाही की राह देख रहा है।