सलोन, रायबरेली। सलोन प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग कलुवापुर चौराहा पर रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक को गाड़ी से उतारकर उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी।जबकि बस को आग लगाने के लिए उपद्रवी उतावले हो उठे।वही परिचालक मौके से भाग निकला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वा कर उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया हैं।बुधवार की देर रात लगभग साढ़े आठ बजे प्रतापगढ़ डिपो की बाद लखनऊ से सवारी लेकर प्रतापगढ़ जा रही थीं।वही साइकिल सवार वृद्ध रमाकांत तिवारी(70)पुत्र बृजमोहन खेत से घर लौट रहे थे।
जैसे ही वृद्ध सड़क पार करने लगा कालूजलालपुर चौराहे पर रोडवेज बस से उसकी जोरदार टक्कर हों गई।वही टक्कर लगते ही वृद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर चालक कौशलपति त्रिपाठी निवासी खजुरी थाना लालगंज अझारा को पीटना शुरू कर दिया।वही कुछ अन्य लोगो ने चालक के ऊपर लाठिया बरसानी शुरू कर दी।इस दौरान परिचालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।जबकि सवारियों में चीख पुकार मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लहूलुहान अवस्था से चालक को ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर सीएचसी में भर्ती कराया है।वही अक्रोशित ग्रामीणों बस को आग के हवाले करने जा रहे थे।करीब एक घंटे तक पुलिस के मान मानव्वल के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ है।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया की रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हुई है।ग्रामीणों की पिटाई से घायल बस चालक को सीएचसी में भर्ती कराकर उसका उपचार कराया जा रहा है।शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।