मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है – डीएम ,एसपी

Sara Samay News

सारा समय मीडिया
रायबरेली । मिशन शक्ति फेज – 5 के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने एक कार्यक्रम आयोजित कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को “बालिका मैत्री किट ” वितरित किया ।
कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के दरीबा गांव ,जिला पंचायत स्थित रिसॉर्ट सेंटर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम के दौरान

कार्यक्रम के दौरान जनपद की 400 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता व पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा “ बालिका मैत्री किट” वितरित की गई। इन किटों में कई उपयोगी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण संबंधी गतिविधियों एवं बालिका कल्याण कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर रायबरेली एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह द्वारा कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षा एवं जागरूकता से जोड़ा जा रहा है बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ और उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस पहल के लिए शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!