जमुनापुर चौराहे के निकट कल शाम अवैध असलहे से झोंका गया था युवक पर फायर
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार ।बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के गंधपी नहर पुल निकट जमुनापुर चौराहे के निकट बाइक सवार हमलावर ने युवक पर अवैध असलहे से फायर किया था मामले में दो लोग घायल हुए थे ।
ऊंचाहार पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए जमुनापुर कोटिया चित्रा संपर्क मार्ग से दुर्गेश शुक्ला पुत्र वशिष्ठ शुक्ल निवासी सुदामापुर थानाक्षेत्र गदागंज को 12 बोर अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी करके जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।