सलोन,रायबरेली।सलोन नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।कलश यात्रा प्राचीन माता मेढुली मन्दिर परिसर से शुरू हुई और ऊंचाहार रोड,तहसील रोड व मुख्य मार्ग से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया।कस्बे के माता मेढुली निवासी आयोजक गया प्रसाद मौर्य की तरफ से सैकड़ो महिलाओं द्वारा भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई।कथा वाचक आचार्य शिव प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है।इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र रक्षसी प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।कथा के पहले दिन कथावाचक ने भागवत कथा का महत्व बताया। कथा के मध्य उन्होंने मधुर भजन भी सुनाए। काफी संख्या में भक्तों ने कथा में भाग लिया।इस मौके पर शांति देवी,अनिल मौर्या,आरती देवी,सुनील कुमार,प्रियंका मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
