कोटेदार के सहयोगियों पर पीड़िता को लगातार धमकियां देने का भी गंभीर आरोप
सारा समय मीडिया
ऊंचाहार- बेवा महिला को शादी का झांसा देकर कोटेदार पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है और उसके सहयोगियों द्वारा पीड़िता को लगातार धमकी भी दी जा रही है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला का कहना है कि उसकी शादी प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के मियां का पुरवा गांव में हुई थी।वर्ष 2019 में उसके पति की मौत हो गई।जिसके बाद वो अक्सर ससुराल से ऊंचाहार क्षेत्र में मायके आती जाती है।राशन लेने के दौरान आरोप है कि कोटेदार ने उसके साथ कमरे में शारिरिक सम्बंध बनाये, जब महिला ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो आरोपी ने शादी करने की बात कही, जिसके बाद उसने कई बार शारीरिक सम्बंध बनाये अब शादी करने से इंकार कर रहा है।और उसके दो अन्य सहयोगियों द्वारा भी उसे धमकी दी जा रही है।मंगलवार को महिला ने कोतवाली में कोटेदार समेत तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।