सारा समय मीडिया
ऊंचाहार-बेटी के ससुराल आये दम्पत्ति व उसके बेटे को ससुरालीजनों ने जमकर पीटा और मोबाइल भी तोड़ डाला,कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
सुल्तानपुर जिले के हनुमान गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहद्दीपुर गांव निवासी विजय बहादुर सिंह ने अपनी बेटी संध्या सिंह की शादी वर्ष 2023 में पूरनमऊ गाँव के पवन सिंह के साथ की थी।आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ मारपीट भी करते रहे।शनिवार की रात भी ससुरालीजनों ने संध्या के साथ मारपीट की, बेटी की सूचना पर रविवार को विजय बहादुर पत्नी शीला सिंह बेटे शुभम सिंह के साथ बेटी के घर पहुंचे, आरोप है कि ससुरालीजनों ने एकजुट होकर लाठी डंडे से बेटी समेत सभी को मारपीट कर घायल कर दिया,और मोबाइल फोन भी तोड़ डाला।पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।