सारा समय मीडिया
ऊंचाहार-लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।बेखौफ चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे बैग से नकदी पार कर दी, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
कजराबाद मजरे ऊंचाहार देहात गांव निवासी अमरपाल ने बताया कि सोमवार की रात सभी लोग सो गये, देर रात छत के रास्ते घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने कमरे के भीतर रखी अलमारी में रखे बैग से 15 हजार रुपये पार कर दिये, सुबह घर के पास खाली बैग पड़ा हुआ था।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।