मीडिया टीम के निरीक्षण के दौरान संचालित मिला अक्षांश पब्लिक स्कूल
ऊंचाहार।लगातार मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक ऐसे अवैध विद्यालय जिसे शिक्षा विभाग की तहसील स्तरीय टीम ने निरीक्षण करके स्वयं अवैध विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए थे किंतु वे आज भी संचालित हैं।
इन विद्यालयों पर अग्रिम कार्यवाही का जिम्मा उपजिलाधिकारी ऊंचाहार के ऊपर है लेकिन अज्ञात कारणों से उपजिलाधिकारी भी इन अवैध विद्यालयों पर कार्यवाही से पीछे हटते दिखाई दे रहे हैं।
शुक्रवार को सारा समय मीडिया टीम ने पूरे कुशल पानी टंकी स्थित अक्षांश पब्लिक स्कूल की वास्तविकता परखी ।
विद्यालय संचालित मिला और विद्यालय में प्राइवेट वाहनों से बच्चे ढोए जा रहे थे ।
अक्षांश पब्लिक स्कूल भी उक्त चिंहित विद्यालयों की सूची में शामिल हैं जिसको शिक्षा विभाग की तहसील स्तरीय टीम ने बनाई थी ।
इन विद्यालयों के संचालन पर 10 हजार रुपए प्रति दिन की दर से जुर्माना भी वसूल करने का प्राविधान है,जिसकी राजस्व वसूली और विद्यालय सील करवाने की जिम्मेदारी भी उपजिलाधिकारी की ही है।