बिना प्रशासनिक अनुमति के हाइवे निर्माण के ठेकेदार ने खोद डाली कई बीघे भूमि 

Sara Samay News

उपजाऊ खेत को हाइवे के ठेकदार ने बना डाला तालाब,ऊंचाहार के सरायभान का मामला

सारा समय न्यूज नेटवर्क 

रायबरेली।हाइवे निर्माण के नाम पर ठेकेदार ने बिना अनुमति के कई बीघे कृषि योग्य भूमि पर अवैध खनन करके उसे तालाब का रूप दे दिया ,मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मीडिया टीम ने मौके पर जाकर मामले की पड़ताल की तो वास्तव में भूमि पर अवैध खनन किया जा चुका था ,मामले की भनक लगते ही संबंधित ठेकेदार ने खनन कार्य रोंकवाकर अब भूमि पर खनन करने की अनुमति के लिए तहसील और संबंधित अधिकारियों के मध्य चक्कर काट रहा है ,बताया जा रहा है कि   हाइवे निर्माण  के लिए लगी सहयोगी कार्यदाई संस्था महादेव कंट्रक्शन द्वारा अवैध खनन किया गया है ।   जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार के सरायभान गांव निवासी चंद्रपाल पाल का खेत गांव के किनारे स्थित है जिसमें बिना प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति के ठेकेदार द्वारा खनन के लिए मशीन लगाई गई और रातो दिन अवैध खनन करके कृषि योग्य भूमि पर अवैध तरीके से खनन करके उसे तालाब का रूप दे दिया गया ,जब मामले की भनक किसान को लगी तो उसके भी हांथ पांव फूल गए ,मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर फैला दिया ,मामले की भनक जब संबंधित ठेकेदार को लगी तो आनन फानन वह खनन की अनुमति प्राप्त करने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने लगा लेकिन समाचार लिखे जाने तक संबंधित जमीनों पर खनन की अनुमति नहीं मिली थी ।

कमिश्नर मैडम के कार्यक्रम की वजह से नहीं हो पाई मामले की जांच – जिला खनन अधिकारी         

सारा समय न्यूज नेटवर्क 

     ऊंचाहार। सरायभान गांव में हाइवे निर्माण के लेना बिना अनुमति अवैध खनन किए जाने के प्रकरण में जिला खनन अधिकारी उमाकांत ने बताया कि मामला संज्ञान में है लेकिन  कमिश्नर मैडम के कार्यक्रम की वजह से व्यस्तता ज्यादा हो गई ,लेकिन मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *