ऊंचाहार-बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी और सड़क पर गिर गया, घटना में दोनों लोग घायल हो गये, स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को सीएचसी लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोटरा गाँव निवासी अजय कुमार की पुत्री वर्षा 17 वर्ष चक मिलिक स्थित शम्भूनाथ यादव इंटरमीडियट कालेज में 12 वीं की छात्रा है, जो शुक्रवार की दोपहर विद्यालय में अवकाश के बाद साइकल से घर जा रही थी, तभी सबीसपुर के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बाइक सवार वीरेंद्र कुमार 32 वर्ष निवासी पूरे किशुनी मजरे अरखा ने अनियंत्रित होकर छात्रा की साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और सड़क पर जा गिरा, घटना में दोनों लोग घायल हो गये, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में दो लोग सीएचसी आये थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।