सूरज शुक्ल
रेडिमेड गारमेंट और आयुर्वेदिक औषधि की दुकान की आड़ में लंबे समय से संचालित हो रहा था कक्षा 5 पास झोलाछाप डॉक्टर का अस्पताल
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । सीएचसी क्षेत्र के बरसवा गांव के निकट एक रेडिमेड गारमेंट और आयुर्वेदिक औषधि की दुकान की आड़ में लंबे समय से एक कक्षा पांच पास झोलाछाप डॉक्टर अपनी निजी क्लीनिक संचालित कर रहा है यही नहीं ये डॉक्टर बकायदे मरीज भी एडमिट कर उनका इलाज करता है ।
शुक्रवार को मीडिया टीम की छापेमारी की दौरान उक्त सेंटर पर मरीजों की लंबी भीड़ जमा थी और एक महिला दुकान के अंदर परदे के आड़ में एडमिट भी थी जिसका झोलाछाप डॉक्टर इलाज भी करता मिला।
पूछताछ पर झोलाछाप डॉक्टर में अपना नाम पवन बताया जबकि डिग्री डिप्लोमा के नाम पर कक्षा पांच पास होने की काबिलियत बताई साथ ही ये भी बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से ये काम कर रहा है ।
संबंधित वीडियो खबर
लेकिन सवाल बड़का वाला है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की इस ओर निगाह क्यों नहीं गई ।
शायद इसी लिए महफूज स्थान पर उक्त झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक संचालित करने में जुटा है।
लगातार चारो ओर से मामले बिगड़ने के तमाम मामले सुर्खियों में हैं लेकिन जिम्मेदार इस ओर बिल्कुल भी संजीदा नही दिखाई दे रहे ।
सीएचसी अधीक्षक ने मामले की जांच करवाने की बात कही है ।