पढ़ने और लिखने की विधा को प्रभावी बनाने के लिए बच्चों को दिए जा रहे अभ्यास कार्य ।
सलोन. रायबरेली।प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए नित नए-नए नवाचार कराये जा रहे है। बच्चों को निपुण बनाने के लिए लिखने और पढ़ने के उद्देश्य से सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में बच्चों को हिंदी के पैराग्राफ घर के लिए अभ्यास करने का तरीका बताया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम निकल रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि बच्चों को हिंदी के कोटेशन और गणित के सवाल अभ्यास कार्य के रूप में स्कूल और घर दोनों जगह कराये जा रहे हैं जिसका परिणाम बहुत ही प्रभावशाली साबित हो रहा है।
विद्यालय की सहायक शिक्षिका एकता श्रीवास्तव एवं शिक्षामित्र सुमन द्वारा टी एल एम बच्चों के साथ बैठकर बहुत ही रुचि पूर्ण एवं ज्ञानवर्धक शिक्षण सहायक सामग्री तैयार की जा रही है जिसकी अभिभावकों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।
विद्यालय के बच्चों स्वाती सोनम प्रिंस आस्था अंश राज आर्यन सुभाष करण रितेश आरव अर्पित अभिषेक श्लोक शबनम शिवानी अंजलि शिवांशी खुशबू संध्या अमरजीत बच्चों द्वारा शिक्षण सहायक सामग्री बनाने में सहयोग किया गया।