सीएचसी से जिला अस्पताल और जिलास्पताल से ट्रामा सेंटर हुई रेफर ,हालत नाजुक
ऊंचाहार रायबरेली । ऊंचाहार से लखनऊ अपने परिजनों के साथ जा रही बच्ची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गई ,घटना में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई ।
आनन फानन आरपीएफ की मदद से उसे सीएचसी भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिलास्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना प्रातः के लगभग 7:45 की बताई जा रही है ।
सलोन कोतवाली के राजापुर चकबीबी निवासी दिलीप अपनी पुत्री शुभी(14)वर्ष और अन्य परिजनों के साथ ऊंचाहार से गंगा गोमती एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के लिए निकले थे ।
बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर प्रयागराज कानपुर पैसेजर गाड़ी आ रही थी जबकि गंगा गोमती को 2 नंबर प्लेटफार्म पर आना था ।
तभी प्लेटफार्म नंबर 1 पर अचानक से शुभी का पैर फिसल गया और वह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गई।
घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई ।आनन फानन आरपीएफ टीम की मदद से उसे सीएचसी भेजा गया लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जहां शुभी का इलाज चल रहा है।
आरपीएफ के एएसआई अजीत सिंह ने बताया कि घटना में बच्ची चोटिल हुई है जिसे इलाज के लिए भेजा गया है ।