सारा समय मीडिया
ऊंचाहार ,रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के नरवापार मजरे ऊंचाहार देहात गांव में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई। रामराज की तीन वर्षीय पुत्री अर्पिता घर के पास खेलते समय पानी के टैंक में गिर गई।
परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल के अनुसार, बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया।
चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।