ऊंचाहार-सीएचसी की महिला चिकित्सक समेत आधा दर्जन लोगों पर पागल कुत्ते ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया ,सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को सीएचसी से जुड़े गांवों में पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया, पागल कुत्ते ने रामलली 63 वर्ष व अमित कुमार 25 वर्ष निवासी छोटे मियां का पुरवा,सुमेरा 65 वर्ष व रामेश्वर 58 वर्ष निवासी बददा मियां का पुरवा व तथा सीएचसी परिसर में लवकुश यादव 30 वर्ष निवासी केंद्र मैनेजर ग्रामीण कोटेक बैंक तथा सीएचसी की महिला चिकित्सक डॉ राधा पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि पागल कुत्ते के हमले से आधा दर्जन लोग घायल हो हुए हैं जिनका उपचार किया गया है।